जीजेएम की अनिश्चितकालीन हड़ताल को हुए 40 दिन

Indefinite shutdown enters 40th day, DGP to visit Darjeeling
[email protected] । Jul 24 2017 1:26PM

गोरखा जनमुक्ति मोर्चा की अनिश्चितकालीन हड़ताल के 40 दिन होने पर पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कानून एवं व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने के लिए आज दार्जीलिंग का दौरा करेंगे।

दार्जीलिंग। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) की अनिश्चितकालीन हड़ताल के 40 दिन होने पर पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कानून एवं व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने के लिए आज दार्जीलिंग का दौरा करेंगे। पुलिस ने बताया कि दार्जीलिंग में स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है लेकिन रविवार रात से हिंसा या आगजनी की कोई घटना नहीं हुई है। पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक सुरजीत कार पुरकायस्थ, एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अनुज शर्मा और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का आज दार्जीलिंग का दौरा करने का कार्यक्रम है।

वे जिला पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। पुलिस और सुरक्षा बलों ने पहाड़ी इलाके में गश्त दी और प्रवेश तथा निकास मार्गों पर कड़ी निगरानी रखी। दवाइयों की दुकानों को छोड़कर सभी अन्य दुकानें, रेस्तरां, होटल, स्कूल और कॉलेज बंद हैं। जीजेएम ने अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर पहाड़ी इलाके के विभिन्न हिस्सों में रैलियां करने की योजना बनाई है। राजनीतिक पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक नेपाली पोशाक पहनकर आज सुबह रैलियां निकालीं। उन्होंने गोरखालैंड के समर्थन में नारे लगाए। हड़ताल के कारण खाद्य आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित है। जीजेएम कार्यकर्ता और एनजीओ स्थानीय लोगों को खाने का सामान बांटते देखे गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़