370 से मिली आजादी, अब मंदिरों के जीर्णोद्धार की बारी
गृह राज्य मंत्री का बयान सामने आते ही जम्मू कश्मीर के हिंदू समुदाय में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जिन्हें ये लगने लगा है कि मंदिरों के बंद किवाड़ खुलेंगे, मंदिर भी उसी तरह आजाद होंगे जिस तरह से लोग अनुच्छेद 370 से आजाद हुए हैं।
फरवरी 1991 में जब अयोध्या आंदोलन अपने चरम पर था उस दौर में इसकी अगुवाई करने वाले भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने एक वक्तव्य में कहा था कि सभी राजनीतिक पार्टियां बाबरी के बारे में बोल रही हैं लेकिन किसी ने कश्मीर में तोड़े गए 55 मंदिरों के बारे में कुछ नहीं कहा। इसके बाद भाजपा द्वारा कश्मीर में तोड़े जाने वाले मंदिरों की अलग-अलग सूचियां कई बार जारी की गईं। जिनमें संख्या को लेकर हमेशा ही विरोधाभास रहा था। लेकिन वर्तमान में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी के जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में 50 हजार छोटे बड़े मंदिर के बंद पड़े होने और इनके खोले जाने की बात कहे जाने के बाद यह मुद्दा फिर से सुर्खियों में आ गया। वैसे तो सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती यानि 31 अक्टूबर से भारत के नक्शे पर दो नए केंद्र शासित प्रदेश उभरेंगे। इसी दिन से जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के सबसे नए केंद्र शासित प्रदेश की शक्ल अख्तियार करेंगे। गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने बताया कि 31 अक्टूबर से दोनों केंद्र शासित प्रदेशों के लिए प्रशासनिक काम शुरू हो जाएगा। लेकिन जम्मू कश्मीर के संबंध में सबसे बड़ा फैसला लेते हुए केंद्र सरकार ने आतंकवाद के चलते बंद स्कूलों और मंदिरों का सर्वे करने का फैसला लिया गया है। दरअसल आतंकवाद की वजह से वहां पर 50 हजार मंदिर बंद हो चुके हैं। गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि बंद पड़े मंदिरों को दोबारा खोलेंगे।
गौरतलब है कि बीती सदी के नौवें दशक में आतंकियों ने कश्मीर में मंदिरों को बहुत नुकसान पहुंचाया था। तब से अनेक मंदिर बंद पड़े हैं। कश्मीर में जब आतंकवाद चरम पर था, तब अनेक नए-पुराने मंदिरों को तहस-नहस कर दिया गया। कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाने के साथ बड़ी संख्या में मंदिरों और मठों को नुकसान पहुंचाया गया। उन पर कब्जे भी कर लिए गए। ऐसे में गृह राज्य मंत्री का बयान सामने आते ही जम्मू कश्मीर के हिंदू समुदाय में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जिन्हें ये लगने लगा है कि मंदिरों के बंद किवाड़ खुलेंगे, मंदिर भी उसी तरह आजाद होंगे जिस तरह से लोग अनुच्छेद 370 से आजाद हुए हैं। घाटी के कुछ बंद पड़े मंदिरों पर एक नजर...
इसे भी पढ़ें: 370 की समाप्ति के बाद अब सरकार घाटी में बंद पड़े 50,000 मंदिरों के खोलेगी पट
इसे भी पढ़ें: 370 की समाप्ति के बाद अब सरकार घाटी में बंद पड़े 50,000 मंदिरों के खोलेगी पट
इसे भी पढ़ें: दिल्ली : अक्षरधाम मंदिर के पास बदमाशों और पुलिस के बीच गोलीबारी