भारत जल की कमी वाला देश बनने के करीब: उमा भारती

जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने कहा है कि भारत जल की कमी की श्रेणी वाला देश बनने के करीब पहुंच गया है।

जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने कहा है कि भारत जल की कमी की श्रेणी वाला देश बनने के करीब पहुंच गया है। उन्होंने इसके लिए मांग में वृद्धि, अनिश्चित उपलब्धता और नदियों के अत्यधिक दोहन को कारण बताया है।

शुक्रवार को विश्व टिकाऊ विकास शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की पवित्र नदियों की प्राकृतिक क्षमता का दोहन हुआ है जिससे कि वे विभिन्न स्रोतों से प्रदूषण का मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत में प्रति व्यक्ति जल उपलब्धता लगातार नीचे गिर रही है जिसे भारत को जल के दबाव वाले देश की श्रेणी में रखा गया है और यह जल की कमी वाला देश बनने के करीब है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़