India- Pakistan के बीच बढ़ रहा तनाव, बिना खबर किए अचानक भारत आ पहुंचे सऊदी अरब के उप विदेश मंत्री, क्या कोई संदेश आया?

सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री अदेल अल-जुबैर ने गुरुवार को नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच बढ़ते तनाव के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मिलने के लिए भारत का अचानक दौरा किया।
सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री अदेल अल-जुबैर ने गुरुवार को नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच बढ़ते तनाव के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मिलने के लिए भारत का अचानक दौरा किया। अल-जुबैर की यात्रा भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के एक दिन बाद हुई है, जिसमें पाकिस्तान के घनी आबादी वाले पंजाब प्रांत और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में नौ स्थानों पर हमला किया गया, जहाँ से दिल्ली ने कहा कि भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया। जयशंकर ने एक्स पर कहा कि गुरुवार सुबह अल-जुबैर के साथ उनकी “अच्छी बैठक” हुई, जिसके दौरान उन्होंने “आतंकवाद का दृढ़ता से मुकाबला करने पर भारत के दृष्टिकोण को साझा किया।”
अघोषित यात्रा पर आये अल-जुबैर सऊदी अरब नेतृत्व का संदेश लेकर आए
ऐसा माना जा रहा है कि नयी दिल्ली की अघोषित यात्रा पर आये अल-जुबैर सऊदी नेतृत्व का संदेश लेकर आए हैं। सऊदी मंत्री ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बातचीत की और बुधवार की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर भारत के सैन्य हमलों के बाद विकसित घटनाक्रम पर चर्चा की।
इसे भी पढ़ें: India Pakistan Tension | बीएसएफ ने जम्मू कश्मीर के सांबा में घुसपैठ के बड़े प्रयास को नाकाम किया
जयशंकर के साथ बैठक हुई
जयशंकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज सुबह सऊदी अरब के उप विदेश मंत्री आदिल अल-जुबैर के साथ अच्छी बैठक हुई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद का दृढ़ता से मुकाबला करने पर भारत के दृष्टिकोण को साझा किया।’’ भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची भी कल आधी रात के आसपास पहले से निर्धारित यात्रा पर नयी दिल्ली पहुंचे।
इसे भी पढ़ें: India-Pakistan Conflict | पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तानी हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया, भारतीय सेना ने की पाकिस्तानी हमलों की पुष्टि
पाकिस्तानियों के आतंकी ठिकानों पर भारत के मिसाइल हमले
पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) आतंकी संगठन का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना मुरीदके शामिल हैं। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि भारत ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं और इसकी साजिश रचने वालों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए नपा-तुला हमला करने का फैसला किया, क्योंकि पाकिस्तान की ओर से उसके नियंत्रण वाले क्षेत्रों में आतंकी ढांचे के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ‘कोई ठोस कदम’ नहीं उठाया गया।
A good meeting with @AdelAljubeir, Minister of State for Foreign Affairs of Saudi Arabia this morning.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 8, 2025
Shared India’s perspectives on firmly countering terrorism.
🇮🇳 🇸🇦 pic.twitter.com/GGTfItZ3If
अन्य न्यूज़












