भारत, अफगानिस्तान पर आयोजित होने वाले ‘मास्को फॉर्मेट’ में 20 अक्टूबर को भाग लेगा

Arindam Bagachi
प्रतिरूप फोटो

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “हमें अफगानिस्तान पर 20 अक्टूबर को होने वाले मास्को फॉर्मेट के लिए न्योता मिला है। हम इसमें शामिल होंगे।”

नयी दिल्ली| विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत को अफगानिस्तान पर चर्चा के लिए ‘मास्को फॉर्मेट’ में सम्मिलित होने का न्योता मिला है और वह 20 अक्टूबर को होने वाली बातचीत में शामिल होगा।

अगस्त में तालिबान द्वारा अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज होने के बाद यह पहला ‘मास्को फॉर्मेट’ सम्मेलन होगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “हमें अफगानिस्तान पर 20 अक्टूबर को होने वाले मास्को फॉर्मेट के लिए न्योता मिला है। हम इसमें शामिल होंगे।”

इसे भी पढ़ें: सीमा वार्ता पर चीन-भूटान समझौते पर भारत की नजर है : विदेश मंत्रालय

उन्होंने कहा, “मैं इसकी पुष्टि नहीं कर सकता कि कौन शामिल होगा लेकिन इसकी संभावना है कि संयुक्त सचिव स्तर का कोई अधिकारी इसमें भाग लेगा।” अफगान मुद्दों पर रूस 2017 से मास्को फॉर्मेट का आयोजन करता रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़