भारतीय तटरक्षक बल ने अस्वस्थ कैप्टन को समुद्र में विदेशी जहाज से सुरक्षित निकाला

Indian Coast Guard
ANI

आईसीजीएस 430 ने 30 मई 2025 को रात में एक बजकर 10 मिनट पर बहामास के ध्वज वाले जहाज से अस्वस्थ कैप्टन को सुरक्षित रूप से निकाला, जिन्हें दिल का दौरा पड़ा था। आईसीजी ने बताया कि मरीज को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

भारतीय तटरक्षक बल ने मध्य रात्रि में मानवीय सहायता प्रदान करते हुए समुद्र में बहामास के ध्वज वाले एक जहाज से अस्वस्थ कैप्टन को सुरक्षित रूप से निकाला। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कुछ तस्वीरें साझा करते हुए यह जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि आधी रात को बचाव अभियान में भारतीय तटरक्षक बल स्टेशन (काकीनाडा) ने एक जीवन रक्षक चिकित्सा निकासी अभियान का समन्वय किया।

आईसीजीएस 430 ने 30 मई 2025 को रात में एक बजकर 10 मिनट पर बहामास के ध्वज वाले जहाज से अस्वस्थ कैप्टन को सुरक्षित रूप से निकाला, जिन्हें दिल का दौरा पड़ा था। आईसीजी ने बताया कि मरीज को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़