कनाडा में भारतीय रेस्त्रां में विस्फोट की घटना पर नजर: सुषमा

Indian missions in Canada working round the clock after blast at Indian restaurant: Sushma Swaraj
[email protected] । May 25 2018 1:42PM

स्वराज ने बताया कि ओंटारियो प्रांत में भारतीय रेस्त्रां में विस्फोट की घटना के बाद भारतीय दूतावास लगातार नजर रखे हुए है। सुषमा ने बताया कि वह टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूत एवं कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त के साथ लगातार संपर्क में हैं।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि कनाडा के ओंटारियो प्रांत में एक भारतीय रेस्त्रां में विस्फोट की घटना के बाद भारतीय दूतावास इस पर लगातार नजर रखे हुए है। सुषमा ने बताया कि वह टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूत एवं कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त के साथ लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ''कनाडा के ओंटारियो स्थित मिसिसॉगा में भारतीय रेस्त्रां 'बॉम्बे भेल’ में विस्फोट हुआ है। मैं टोरंटो में अपने महावाणिज्य दूत एवं कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त के साथ लगातार संपर्क में हूं। हमारा दूतावास वहां 24 घंटे काम करेगा। आपात नंबर है: +1-647-668-4108’’।

कनाडा की मीडिया रिपोर्टों में पुलिस के हवाले से बताया गया कि दो अज्ञात लोगों ने रेस्त्रां में एक शक्तिशाली विस्फोटक से धमाका किया। धमाके में कम से कम 15 लोग घायल हो गये। कनाडा की प्रसारक 'सीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार घायलों में से तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं। उन्हें ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। पुलिस ने दो संदिग्धों के सीसीटीवी फुटेज जारी किये हैं। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि घटना के वक्त रेस्त्रां के अंदर कितने लोग मौजूद थे। मिसिसॉगा कनाडा का छठा सबसे बड़ा शहर है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़