आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहा देश, येचुरी बोले- सरकार तमाशे में मशगूल है

indias-economic-momentum-drops-to-a-historic-low-but-govt-busy-with-tamashas-says-sitaram-yechury
[email protected] । Sep 26 2019 2:47PM

माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि देश की आर्थिक गति की सुस्ती चरम पर है जिसके कारण जन सामान्य की गुजर बसर बुरी तरह प्रभावित हुई है।

नयी दिल्ली। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी का कहना है कि देश आर्थिक बदहाली के दौर से गुज़र रहा है और सरकार ‘तमाशे’ में मशगूल है। भारतीय अर्थव्यवस्था की शिथिलता सम्बन्धी खबरों का हवाला देते हुए येचुरी ने बृहस्पतिवार को सरकार के प्रयासों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि हालात को बेहतर बनाने के लिए सरकार कूच नहीं कर रही है। माकपा महासचिव ने कहा कि देश की आर्थिक गति की सुस्ती चरम पर है जिसके कारण जन सामान्य की गुजर बसर बुरी तरह प्रभावित हुई है। 

इसे भी पढ़ें: SC ने माकपा नेता तारिगामी को जम्मू कश्मीर जाने की अनुमति दी

उन्होंने कहा कि सरकार के पास ना तो स्थिति को सुधारने की कोई योजना है और ना ही सरकार अपनी ज़िम्मेदारी स्वीकार कर रही है। येचुरी ने ट्वीट कर कहा कि समाज टूट रहा है, अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो रही है, सरकार तमाशे और प्रचार में व्यस्त है। यही इस सरकार की उपलब्धि है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़