पोरबंदर में नौसेना अड्डे पर गोली चलने की सूचना अफवाह निकली

अहमदाबाद। गुजरात के पोरबंदर में एक नौसेनिक अड्डे में गोलियों की आवाज सुनने के बाबत पुलिस को आज एक शिकायत मिली लेकिन सुरक्षाकर्मियों द्वारा समूचे क्षेत्र की अच्छी तरह से तलाशी लेने के बाद यह अफवाह निकली। पोरबंदर के पुलिस अधीक्षक तरूण कुमार दुग्गल ने बताया, ‘‘नौसेनिक अड्डे के संचार कक्ष के एक गार्ड की ओर से आज सुबह हमें एक शिकायत मिली जिसमें कहा गया था कि उसने दो-तीन गोलियां चलाने की आवाजें सुनी हैं।’’
उन्होंने कहा, ''हमने पूरे इलाके में, नौसेनिक अड्डे में तथा आसपास तीन घंटे तक तलाशी अभियान चलाया।’’ दुग्गल ने कहा कि व्यापक तलाशी अभियान के बाद कुछ नहीं मिला। यह अफवाह प्रतीत होता है। उन्होंने नौसेनिक अड्डे में किसी तरह के विस्फोट की रिपोर्टों को भी खारिज किया। पोरबंदर शहर गुजरात तट पर स्थित है और सेना द्वारा नियंत्रण रेखा के पार लक्षित हमले किए जाने के बाद से हाई अलर्ट पर है। भारतीय तटरक्षक बल, नौसेना और गुजरात तटीय पुलिस ने तट पर चौकसी बढ़ा दी है।
अन्य न्यूज़