कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन को मिला Infosys का साथ

Infosys Tie Up With Kailash Satyarthi Children''s Foundation

बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और अहिंसक माहौल देने के लिए इंफोसिस फाउंडेशन नोबरल पुरस्कार प्राप्त कैलाश सत्यार्थी के चिल्ड्रन फाउंडेशन के साथ मिलकर

बेंगलुरु। बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और अहिंसक माहौल देने के लिए इंफोसिस फाउंडेशन नोबरल पुरस्कार प्राप्त कैलाश सत्यार्थी के चिल्ड्रन फाउंडेशन के साथ मिलकर एक ‘बच्चों के लिए आदर्श गांव’ का निर्माण करेगा। इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस की कल्याणकारी इकाई इंफोसिस फाउंडेशन और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के बीच एक सहमति ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर हुए हैं।

इंफोसिस फाउंडेशन ने एक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी। इसके लिए वह अगले तीन सालों तक कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन को कोष देगा। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन एक गैर सरकारी संगठन है जो बाल अधिकार क्षेत्र में काम करता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़