Election Result: शुरुआती रुझान आए सामने, BJP ने Chhattisgarh, MP, Rajasthan में बनाई बढ़त, Telangana में कांग्रेस

bjp party workers
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Dec 3 2023 11:29AM

ये आंकड़े निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक सामने आए है। पांच राज्यों में हुए चुनाव में पांचवे राज्य मिजोरम में मतगणना की शुरुआत सोमवार को होनी है। वहीं छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में बाजपा और कांग्रेस के बीच शुरुआत में कांटे की टक्कर देखने को मिली थी।

नयी दिल्ली। देश के पांच राज्यों में हुए चुनाव में से चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे रविवार को सामने आने लगे है। रविवार को मतगणना जारी है। मतगणना के अनुसार शुरुआती रुझानों में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस पार्टी सिर्फ तेलंगाना में ही आगे चल रही है। 

ये आंकड़े निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक सामने आए है। पांच राज्यों में हुए चुनाव में पांचवे राज्य मिजोरम में मतगणना की शुरुआत सोमवार को होनी है। वहीं छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में बाजपा और कांग्रेस के बीच शुरुआत में कांटे की टक्कर देखने को मिली थी। हालांकि भाजपा ने मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा में 143 सीट पर बढ़त हासिल करने की दिशा में कदम बढ़ा लिए है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में भाजपा लगातार पांचवीं बार सत्ता बनाने की ओर बढ़ रही है।

दक्षिण के राज्य तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और कांग्रेस आमने-सामने हैं। कांग्रेस तेलंगाना में हैट्रिक की उम्मीद कर रही के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली बीआरएस से सत्ता छीन सकती है। तेलंगाना में 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव हुए हैं जिसमें कांग्रेस 51 और बीआरएस 29 सीटों पर आगे है। 

वहीं छ्त्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी हैट्रिक लगाने की इच्छुक होगी। यहां भाजपा और कांग्रेस दोनों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। कांग्रेस 28 और भाजपा 34 सीटों पर आगे है। भाजपा राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस से भी काफी आगे है। यहां की जनता पिछले तीन दशक से हर चुनाव में सरकार बदलती रही है। भाजपा 101 सीट पर आगे है, जबकि कांग्रेस 72 सीटों पर। राज्य की 199 सीट पर मतदान हुआ था क्योंकि एक उम्मीदवार की मृत्यु के कारण उस सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़