Goa Lok Sabha Election 2024 | केजरीवाल को अंतरिम जमानत ईमानदार राजनीति की जीत है, आप नेता अमित पालेकर का बयान

 Amit Palekar
ANI
रेनू तिवारी । May 11 2024 6:58PM

आम आदमी पार्टी (आप) की गोवा इकाई के प्रमुख अमित पालेकर ने शनिवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने के बाद समूचा देश ‘लोकतंत्र एवं ईमानदार राजनीति की जीत’ का जश्न मना रहा है।

पणजी। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल अब जेल से बाहर है। अपनी पार्टी के लोग खुशियां मना रहे हैं। औऱ यह उनके लिए एक समपने जैसा ही है। केजरीवाल ने जेल से बाहर आते ही काम शुरू कर दिया और उन्होंने दिल्ली में भव्य रोड शो भी किया। केजरीवाल को जमानत मिलने की खुशी केवल भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी देखी गयी थी। पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी ने भी जमानत मिलने का जश्न मनाया।

इसे भी पढ़ें: 'कुछ नई चीजें...': सैम ऑल्टमैन ने OpenAI द्वारा एक नया खोज इंजन शुरू करने की रिपोर्टों का खंडन किया

इसके अलावा आम आदमी पार्टी (आप) की गोवा इकाई के प्रमुख अमित पालेकर ने शनिवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने के बाद समूचा देश ‘लोकतंत्र एवं ईमानदार राजनीति की जीत’ का जश्न मना रहा है। शीर्ष अदालत ने कल केजरीवाल को एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी, जिन्हें कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े एक धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया गया था। केजरीवाल लोकसभा चुनाव में प्रचार कर पायेंगे और उन्हें दो जून को आत्मसमर्पण कर जेल लौटना होगा।

एक जून को सातवें और अंतिम चरण का मतदान होगा। मतगणना चार जून को होगी। पालेकर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘आप’ और देशवासी ‘लोकतंत्र, जनता की ताकत और ईमानदार राजनीति की जीत का जश्न मना रहे हैं।’ उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर कहा कि तानाशाही का एक न एक दिन अंत होना ही है। उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल की रिहाई के बाद दिल्ली की सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। यह ऐतिहा

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने स्वीकार किया पूर्व जजों का फेस-टू-फेस बहस वाला न्योता, कहा- प्रधानमंत्री को मैं जानता हूं वो डिबेट नहीं करेंगे

ह उच्चतम न्यायालय ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने के लिए कानून की व्याख्या की, वह दर्शाता है कि उसने ‘लोकतंत्र एवं कानून को बरकरार रखा।’’ उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा के ‘सोशल मीडिया हैंडलर’ अब डरे हुए हैं तथा वे केजरीवाल के विरूद्ध गैर जरूरी टिप्पणियां करने में व्यस्त हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़