Telangana में अंतरराज्यीय गिरोह ने पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने की कोशिश की

Police
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

पुलिस के मुताबिक, चार सदस्यीय गिरोह के चोरी में शामिल होने की सूचना के आधार पर रविवार को इंदलवई टोल गेट पर एक पुलिस टीम तैनात की गई थी। आधी रात के आस-पास हैदराबाद की ओर जा रहे इस गिरोह ने जब देखा कि पुलिसकर्मी उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं, तो उन्होंने एक वाहन को धक्का देकर भागने की कोशिश की।

राजस्थान के एक अंतरराज्यीय गिरोह ने तेलंगाना के निजामाबाद जिले में एक टोल नाके पर पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने की कोशिश की। लेकिन, पुलिस ने जब गोलियां चलाईं, तो गिरोह के सदस्य वहां से फरार हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, चार सदस्यीय गिरोह के चोरी में शामिल होने की सूचना के आधार पर रविवार को इंदलवई टोल गेट पर एक पुलिस टीम तैनात की गई थी। आधी रात के आस-पास हैदराबाद की ओर जा रहे इस गिरोह ने जब देखा कि पुलिसकर्मी उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं, तो उन्होंने एक वाहन को धक्का देकर भागने की कोशिश की।

इसके बाद पुलिस ने हवा में गोलियां चलाईं, जिसके बाद चारों लोग अपना वाहन छोड़कर वहां से फरार हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस तरह की सूचना मिली थी कि गिरोह, जो क्षेत्र में बिजली के ट्रांसफार्मर से कॉइल चोरी करने में शामिल है, निजामाबाद जिले में कुछ अपराध करने के बाद हैदराबाद जा रहा था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना के संबंध में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है और गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़