Patanjali ads case: खास ब्रांड की महंगी दवाइयां लिखने वाले डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन रद्द करने का प्रावधान है? सुप्रीम कोर्ट का IMA से सवाल

Patanjali ads case
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 23 2024 1:06PM

पतंजलि आयुर्वेद, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ भ्रामक विज्ञापन मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) को उसके डॉक्टरों द्वारा कथित तौर पर एलोपैथी में महंगी और अनावश्यक दवाओं का समर्थन करने पर फटकार लगाई है। तल्ख टिप्पण करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों के प्रमुख संगठन से कहा कि चार उंगलियां आप पर भी उठती हैं। सुप्रीम कोर्ट ने आईएमए से सवाल करते हुए कहा कि आपके डॉक्टर भी एलोपैथिक क्षेत्र में दवाओं का समर्थन कर रहे हैं। अगर ऐसा हो रहा है, तो हमें आप पर नजरें क्यों नहीं घुमानी चाहिए?

पतंजलि आयुर्वेद, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ भ्रामक विज्ञापन मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) को उसके डॉक्टरों द्वारा कथित तौर पर एलोपैथी में महंगी और अनावश्यक दवाओं का समर्थन करने पर फटकार लगाई है। तल्ख टिप्पणी करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों के प्रमुख संगठन से कहा कि चार उंगलियां आप पर भी उठती हैं। सुप्रीम कोर्ट ने आईएमए से सवाल करते हुए कहा कि आपके डॉक्टर भी एलोपैथिक क्षेत्र में दवाओं का समर्थन कर रहे हैं। अगर ऐसा हो रहा है, तो हमें आप पर नजरें क्यों नहीं घुमानी चाहिए?

इसे भी पढ़ें: पतंजलि ने कहा- 67 अखबारों में माफीनामा छपवाया, SC ने पूछा- आपके पुराने विज्ञापन जैसा, फिर से जारी करने का आदेश

पतंजलि आयुर्वेद, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ भ्रामक विज्ञापन मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) को उसके डॉक्टरों द्वारा कथित तौर पर एलोपैथी में महंगी और अनावश्यक दवाओं का समर्थन करने पर फटकार लगाई है। तल्ख टिप्पण करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों के प्रमुख संगठन से कहा कि चार उंगलियां आप पर भी उठती हैं। सुप्रीम कोर्ट ने आईएमए से सवाल करते हुए कहा कि आपके डॉक्टर भी एलोपैथिक क्षेत्र में दवाओं का समर्थन कर रहे हैं। अगर ऐसा हो रहा है, तो हमें आप पर नजरें क्यों नहीं घुमानी चाहिए?

इसे भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri violence: केंद्रीय मंत्री के बेटे पर भड़का सुप्रीम कोर्ट, जमानत शर्तों के कथित उल्लंघन को लेकर की ये टिप्पणी

सुप्रीम कोर्ट में बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद की सुनवाई से एक दिन पहले अखबारों में प्रकाशित छोटी सार्वजनिक माफी के लिए रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को फटकार लगाई। अदालत ने कहा कि आपके विज्ञापन जैसे रहते थे, इस विज्ञापन का भी वहीं साइज था? कृप्या इन विज्ञापनों की कटिंग लेकर हमें भेजें। इन्हें बड़ा करने की जरूरत नहीं है। हम इसका वास्तविक साइज देखना चाहते हैं। ये हमारा निर्देश है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़