Rahul Gandhi की बाइक China पर ही क्यों अटक जाती है? क्या Jammu-Kashmir, Leh-Ladakh का बदला माहौल उन्हें भा नहीं रहा है?

Rahul Gandhi
ANI

राहुल गांधी कह रहे हैं कि चीन लद्दाख में घुसपैठ कर चुका है। जबकि सत्य यह है कि 1962 में देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री और राहुल गांधी के नाना नेहरू की रणनीतिक नाकाम की चलते चीन ने लद्दाख में काफी बड़े भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था।

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के दौरे के अंतिम दिन भी राहुल गांधी ने चीन के मुद्दे पर एक बार फिर मोदी सरकार को घेरा। राहुल गांधी का चीन को लेकर मोदी सरकार पर नया निशाना ऐसे समय आया है जब एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दोनों देशों के संबंधों में सुधार के लिए बड़े निर्णय लिये हैं। करगिल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि एक बात तो साफ है कि चीन ने भारत की ज़मीन छीनी है। उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि विपक्ष की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लद्दाख का एक इंच भी चीन ने नहीं लिया है। उन्होंने कहा यह एक झूठ है।

देखा जाये तो राहुल गांधी लद्दाख में चीनी घुसपैठ की बात कर भारतीय सैनिकों का ही अपमान कर रहे हैं। यह सर्वविदित है कि हमारे जवान दिन-रात विपरीत मौसमी परिस्थितियों की चिंता नहीं करते हुए एलएसी की सुरक्षा में तैनात रहते हैं और चीन ने जब गलवान संघर्ष के दौरान आगे बढ़ने की हिमाकत करने की कोशिश की थी तो उसका करारा जवाब भी हाथोंहाथ दे दिया गया था लेकिन फिर भी राहुल गांधी कह रहे हैं कि चीन लद्दाख में घुसपैठ कर चुका है। जबकि सत्य यह है कि 1962 में देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री और राहुल गांधी के नाना नेहरू की रणनीतिक नाकामी के चलते चीन ने लद्दाख में काफी बड़े भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था।

इसे भी पढ़ें: Rahul Vs Smriti In Amethi: केवल 2 बार यहां BJP को मिली जीत, क्या अमेठी सीट पर फिर होने जा रहा है राहुल गांधी-स्मृति ईरानी के बीच मुकाबला?

राहुल गांधी के नाना ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 लगाकर जो गलती की थी उसकी सजा भी जम्मू-कश्मीर ने दशकों तक भुगती लेकिन अब जब 370 को मोदी सरकार ने उखाड़ फेंका है और जम्मू-कश्मीर का पूरी तरह भारत के साथ विलय हो चुका है तो वहां के हालात में जबरदस्त परिवर्तन आया है। इसी के चलते राहुल गांधी कश्मीर में कभी बर्फबारी का मजा लेने जाते हैं तो कभी गुलमर्ग में स्कीइंग करने जाते हैं। अब वह फिर से कश्मीर पहुँच रहे हैं जहां उनकी मां सोनिया गांधी भी उनके साथ कुछ समय गुजारेंगी।

हम आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिवसीय ‘‘निजी दौरे’’ पर आज श्रीनगर पहुंचे हैं और पार्टी संसदीय दल की प्रमुख एवं उनकी मां सोनिया गांधी शनिवार को यहां पहुंचेंगी। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने यह जानकारी दी। वानी ने बताया कि ‘‘पारिवारिक दौरे’’ के समय दोनों वरिष्ठ नेताओं की श्रीनगर में पार्टी के किसी नेता के साथ कोई राजनीतिक वार्ता या बैठक नहीं होगी। उन्होंने बताया कि राहुल पिछले एक सप्ताह से केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में हैं और वह करगिल में शुक्रवार सुबह एक जनसभा को संबोधित करने के बाद श्रीनगर पहुंचे हैं। श्रीनगर जाते समय राहुल गांधी ने द्रास में कुछ देर रुककर लोगों के साथ बातचीत भी की। कांग्रेस के एक अन्य नेता ने बताया कि राहुल श्रीनगर आने से पहले दोपहर में करगिल से मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के सोनमर्ग पहुंचेंगे। वह श्रीनगर में एक हाउसबोट और एक होटल में दो रात रुकेंगे।

हम आपको बता दें कि राहुल गांधी 17 अगस्त को लद्दाख पहुंचे थे। यह अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर को दो हिस्सों में बांटने और जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद इस क्षेत्र का उनका पहला दौरा था। राहुल ने पिछले एक सप्ताह में अपनी मोटरसाइकिल से पैंगोंग झील, नुब्रा घाटी, खारदुंगला टॉप, लामायुरू और जांस्कर सहित लगभग सभी प्रसिद्ध स्थानों का दौरा किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़