मोदी सरकार पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, कहा- क्या गलवान घाटी भारतीय है या नहीं ?

akhilesh yadav

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि चीनी घुसपैठ के खिलाफ देश सरकार के साथ खडा है लेकिन जिस घटना में हमारे सैनिक शहीद हुए, क्या वह घुसपैठ थी।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि चीनी घुसपैठ के खिलाफ पूरा राष्ट्र सरकार के साथ खडा है लेकिन हमें सच का पता होना चाहिए। अखिलेश ने अंग्रेजी में किये गये ट्वीट में कहा कि चीनी घुसपैठ के खिलाफ देश सरकार के साथ खडा है लेकिन जिस घटना में हमारे सैनिक शहीद हुए, क्या वह घुसपैठ थी... क्या गलवान घाटी भारतीय है या नहीं ? उन्होंने कहा कि हमें स्पष्टीकरण नहीं चाहिए बल्कि सच का पता होना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: केंद्र सरकार से बोले अखिलेश यादव, चीन को सामरिक जवाब के साथ-साथ आर्थिक चोट भी दे भारत 

इससे पहले उन्होंने हिन्दी में ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री जी के भारत-चीन एलएसी कथन से भ्रमित होकर जनता पूछ रही है कि यदि चीन हमारे इलाक़े में नहीं घुसा तो फिर हमारे सैनिक किन हालातों में शहीद हुए और क्या इस कथन से चीन को ‘क्लीन चिट‘ दी जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़