लोकसभा में उठा पप्पू यादव की गिरफ्तारी का मुद्दा

[email protected] । Mar 28 2017 5:01PM

राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की गिरफ्तारी का मुद्दा लोकसभा में उठा और उनकी पत्नी एवं कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने बिहार पुलिस पर सांसद के अधिकारों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।

राजद से निष्कासित सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की गिरफ्तारी का मुद्दा आज लोकसभा में उठा और उनकी पत्नी एवं कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने बिहार पुलिस पर सांसद के अधिकारों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए रंजीत रंजन ने कहा कि हमारे सदन के एक सदस्य को सोमवार को पटना में गिरफ्तार कर लिया गया है। जिस तरह से पुलिस तंत्र काम कर रहा है, वह बेहद गंभीर है। शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि क्या शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करना गलत है? इस सदन के एक सांसद को घर में भी नजरबंद किया गया। फिर रात को सीजेएम की अदालत में ले जाया गया। रंजन ने कहा कि प्रदेश सरकार की कुछ नीतियों को लेकर सांसद विरोध कर रहे थे लेकिन उन्हें इस प्रकार से गिरफ्तार किया गया जो एकदम गलत है। कांग्रेस सदस्य ने कहा कि क्या आंदोलनकारियों को मारने की साजिश तो नहीं की गई? 

शून्यकाल में ही कांग्रेस के मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने कहा कि पिछले कुछ महीने से केरल में लगभग रोज महिलाओं और बच्चियों पर अत्याचार के मामले सामने आ रहे हैं और राज्य की माकपा नीत सरकार इन्हें रोक पाने में नाकाम रही है। भाजपा के शरद त्रिपाठी ने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में कैंसर के उपचार की पर्याप्त सुविधाएं नहीं होने का आरोप लगाया और पर्याप्त बंदोबस्त करने की मांग की। कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल ने केरल में अपने संसदीय क्षेत्र में मनरेगा योजना का उचित क्रियान्वयन नहीं होने का आरोप लगाया और कार्यदिवस कम किये जाने का भी आरोप लगाया। माकपा के जितेंद्र चौधरी ने भी मनरेगा से संबंधित विषय उठाया। कांग्रेस के राजीव सातव ने नीट परीक्षा के लिए हर जिले में परीक्षा केंद्र की मांग की।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़