हिंदुओं के पवित्र स्थान पर जाकर मांसाहार खाने के आरोप पर आया IUML सांसद का बयान, कहा- दावे को साबित करें या अन्नामलाई अपना पद छोड़ दें

MP
ANI
अभिनय आकाश । Jan 24 2025 2:23PM

तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने मदुरै में थिरुप्पारनकुंद्रम सुब्रमण्यम स्वामी पहाड़ी, जिसे हिंदुओं द्वारा पवित्र माना जाता है, पर एक समूह को इकट्ठा करने और मांसाहारी भोजन का सेवन करने के लिए इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता और रामनाथपुरम के सांसद नवास कानी की निंदा की थी।

तमिलनाडु के थिरुपरनकुंद्रम मुरुगन मंदिर के पास मांसाहारी भोजन का सेवन करने के आरोप लगने के बाद इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सांसद नवास कानी ने भाजपा के राज्य प्रमुख के अन्नामलाई को चुनौती दी है कि वे अपने दावे को साबित करें या पद छोड़ दें। उन्होंने (अन्नामलाई) झूठे आरोप लगाए। नवास कानी अन्नामलाई के आरोपों को लेकर कहा कि उन्होंने कहा कि मैं थिरुपरनकुंड्रम मंदिर गया और बिरयानी खाई। रामनाथपुरम से सांसद नवास कानी ने कहा कि मैं कभी पहाड़ी पर नहीं गया या मांसाहारी भोजन नहीं किया।

इसे भी पढ़ें: IUML सांसद ने हिंदुओं के पवित्र स्थान पर जाकर खाया मांसाहारी भोजन, अन्नामलाई ने साधा निशाना

आपको बता दें कि तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने मदुरै में थिरुप्पारनकुंद्रम सुब्रमण्यम स्वामी पहाड़ी, जिसे हिंदुओं द्वारा पवित्र माना जाता है, पर एक समूह को इकट्ठा करने और मांसाहारी भोजन का सेवन करने के लिए इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता और रामनाथपुरम के सांसद नवास कानी की निंदा की थी। उन्होंने कहा था कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक मौजूदा सांसद, जिसने भारत के संविधान के धर्मनिरपेक्ष मूल्यों का पालन करने की शपथ ली है। उस स्थान पर जाने और मांसाहारी खाने का फैसला किया है, जो हजारों वर्षों से हिंदू समुदाय के लिए पवित्र रहा है। 

इसे भी पढ़ें: Katchatheevu को लेकर फिर तेज हुई सियासत, Congress और DMK पर भड़गे K Annamalai

उन्होंने कहा कि यह तमिलनाडु की राजनीति का हाल है। राज्य में जो कुछ हो रहा है उस पर तुष्टिकरण की राजनीति हावी हो गई है। इस सांसद को बर्खास्त किया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने अपनी शपथ का उल्लंघन किया है। अन्नामलाई ने कहा कि धार्मिक स्थलों की पवित्रता बरकरार रखी जानी चाहिए. भगवान मुरुगन के छह निवासों में से पहला, थिरुप्पारनकुंद्रम सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर में हाल के घटनाक्रम अवांछनीय हैं। खासकर सांसद नवाज कानी की हरकतें बेहद निंदनीय हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़