आम लोगों की मौत की जांच कराएगी जम्मू कश्मीर सरकार

[email protected] । Aug 9 2016 4:46PM

जम्मू कश्मीर सरकार हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद हिंसक प्रदर्शनों के दौरान आम लोगों की मौत की ‘‘विस्तृत जांच’’ कराएगी।

जम्मू। जम्मू कश्मीर सरकार हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद हिंसक प्रदर्शनों के दौरान आम लोगों की मौत की ‘‘विस्तृत जांच’’ कराएगी और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज्य के मंत्री और पीडीपी के वरिष्ठ नेता जुल्फिकार अली ने कहा, ‘‘जैसे ही स्थिति सामान्य होती है, सरकार आम लोगों की मौत की विस्तृत जांच कराएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।’’

खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री ने कहा, ‘‘हम किसी दोषी को नहीं बख्शेंगे और जिम्मेदारी तय करके कड़ी कार्रवाई करेंगे।’’ पुंछ जिले में सोमवार को कई सभाओं को संबोधित करते हुए जुल्फिकार ने प्रदर्शनों के दौरान आम लोगों के मारे जाने को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ बताया और कहा कि कोई भी सरकार आम लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती। उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी राजनीतिक दल जिंदगियां खोना नहीं चाहता और हर कोई आम लोगों के मारे जाने की निंदा करता है।’’ मंत्री ने कहा कि सरकार स्थिति को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए सभी कदम उठा रही है। जुल्फिकार ने युवाओं को उपयोगी उद्देश्यों में लगाने की जरूरत पर जोर दिया ताकि उन्हें ‘‘शांति एवं विकास विरोधी बलों द्वारा उत्पीडन’’ से बचाया जा सके। कश्मीर घाटी में हिंसक प्रदर्शनों के संदर्भ में उन्होंने सभी पक्षों विशेषकर राज्य के युवाओं को भरोसे में लेने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘प्रदर्शन कर रहे युवा हमारे अपने बच्चे हैं और उन्हें सुनने की जरूरत है।’’

मंत्री ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली की सबसे अच्छी बात यह है कि लोगों को अपनी आवाज उठाने और प्रतिष्ठान के खिलाफ नाराजगी जाहिर करने का मौका दिया जाता है। वरिष्ठ पीडीपी नेता ने कहा कि प्रशासन को सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए प्रदर्शनकारियों से बात करनी चाहिए। अभिभावकों से अपने बच्चों पर ‘‘करीबी नजर’’ रखने के लिए कहते हुए मंत्री ने कहा कि इन युवाओं को विकास संबंधी क्रियाकलापों में शामिल करने और उन्हें शांति का उपदेशक बनाने की जरूरत है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़