मैटिस अगले सप्ताह भारत आएंगे, मोदी से करेंगे मुलाकात

James Mattis will visit India next week

‘‘भारत दौरे में मंत्री इस बात पर जोर देंगे कि संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत को अपने एक महत्वपूर्ण एवं प्रभावशाली सहयोगी के रूप में देखता है जिसके दक्षिण एशिया के आगे भी वृहद पारस्परिक हित है।’’

न्यूयॉर्क। अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस अगले सप्ताह भारत की यात्रा पर जाएंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं अपनी समकक्ष निर्मला सीतारमण से बातचीत करेंगे। मैटिस यहां नेताओं से मिलकर इस बात की पुष्टि करेंगे कि वाशिंगटन, नयी दिल्ली को अपना एक महत्वपूर्ण और प्रभावशाली सहयोगी मानता है। ट्रंप प्रशासन में भारत के लिए मंत्री स्तर का यह पहला दौरा है।

पेंटागन ने जारी एक बयान में कहा, ‘‘भारत दौरे में मंत्री इस बात पर जोर देंगे कि संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत को अपने एक महत्वपूर्ण एवं प्रभावशाली सहयोगी के रूप में देखता है जिसके दक्षिण एशिया के आगे भी वृहद पारस्परिक हित है।’’

 

26 सितंबर से शुरू होने वाले अपने दो दिवसीय दौरे में पेंटागन प्रमुख नयी दिल्ली के इंडिया गेट पर पुष्पांजलि समारोह में हिस्सा लेंगे और प्रधानमंत्री तथा निर्मला से मुलाकात करेंगे। पेंटागन ने अपने बयान में कहा, ‘मंत्री अफगानिस्तान में लोकतंत्र की स्थापना, समृद्धि एवं सुरक्षा के लिये भारत के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना भी करेंगे।"

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़