जम्मू-कश्मीर: जलविद्युत परियोजना की सुरंग में ट्रक में आग लगी, कोई जनहानि नहीं

fire
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारियों ने बताया कि अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग मौके पर पहुंचा और परियोजना के अधिकारियों के साथ मिलकर सभी मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया।

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में चिनाब नदी पर स्थित जल विद्युत परियोजना की सुरंग के अंदर एक ट्रक में आग लग गई लेकिन सोमवार को हुए इस हादसे में कई मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गयी। उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन सुरंग में एक डंपर में आग लग गई और घटना के समय पद्यारना क्षेत्र में परियोजना स्थल पर कई मजदूर सुरंग निर्माण कार्य में लगे हुए थे।

अधिकारियों ने बताया कि अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग मौके पर पहुंचा और परियोजना के अधिकारियों के साथ मिलकर सभी मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़