जम्मू-कश्मीर: रियासी में आतंकवादियों के ठिकाने से हथियार और गोला-बारूद बरामद

ammunition
ANI

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की संयुक्त टुकड़ियों ने सुबह माहौर इलाके के कोट बुधान जंगल में तलाशी और घेराबंदी अभियान के दौरान आतंकियों के ठिकाने का पता लगाया।

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के एक वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने रविवार को आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया, जहां से नौ आईईडी और तीन पिस्तौल सहित भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किए गए।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की संयुक्त टुकड़ियों ने सुबह माहौर इलाके के कोट बुधान जंगल में तलाशी और घेराबंदी अभियान के दौरान आतंकियों के ठिकाने का पता लगाया।

अधिकारियों के मुताबिक, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर से लैस नौ आईईडी और तीन मैगजीन, तीन पिस्तौल, 20 कारतूस, एक किलो विस्फोटक पाउडर, सात विस्फोटक सुरक्षा फ्यूज, विभिन्न प्रकार की 21 बैटरियां, 50 मीटर बिजली के तार, 15 एके असॉल्ट राइफल की गाोलियां, आठ मीटर लंबी रस्सी और एक कंबल भी बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक अभियान अब भी जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़