Jammu-Kashmir: गुलमर्ग में हिमस्खलन से स्कीयर की मौत, 1 लापता, तीन लोगों को बचाया गया

gulmarg
ANI
अंकित सिंह । Feb 22 2024 4:22PM

अधिकारी ने बताया कि खिलनमर्ग में हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया था और माना जा रहा है कि कम से कम एक स्कीयर बर्फ के नीचे फंसा हुआ है।

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में अफरवाट चोटी पर खिलनमर्ग में हिमस्खलन की चपेट में आने से एक विदेशी की मौत हो गई। एक और विदेशी नागरिक फिलहाल लापता है। तीन अन्य विदेशियों को बचा लिया गया और उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि हिमस्खलन में कम से कम पांच स्कीयर फंस गए, जिनमें से सभी विदेशी हैं। अधिकारी ने बताया कि खिलनमर्ग में हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया था और माना जा रहा है कि कम से कम एक स्कीयर बर्फ के नीचे फंसा हुआ है।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि विदेशी लोग स्थानीय निवासियों के बिना स्की ढलानों पर गए थे। अधिकारियों ने बताया कि सेना और जम्मू-कश्मीर प्रशासन की एक गश्ती टीम बचाव-सह-खोज अभियान चला रही है। बुधवार को एक और हिमस्खलन, श्रीनगर-लेह मार्ग पर सोनमर्ग के त्रिशंकु क्षेत्र में हुआ, जिससे सिंध धारा में पानी का प्रवाह अवरुद्ध हो गया। कश्मीर में पिछले तीन दिनों से मध्यम से भारी बर्फबारी हो रही है, जिससे घाटी के पहाड़ी और पर्वतीय इलाकों में हिमस्खलन की आशंका बढ़ गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़