Kashmir में कई जगह पारा शून्य से नीचे लुढ़का, ठंड और कोहरे के चलते लोगों की सुबह-शाम को दिक्कतें बढ़ीं

jammu kashmir weather
Prabhasakshi

जहां तक कश्मीर के मौसम की बात है तो आपको बता दें कि घाटी में अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान में थोड़ा सुधार हुआ है हालांकि उत्तरी कश्मीर में गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे था।

कश्मीर में पिछले दो सप्ताह से घने कोहरे और भीषण ठंड की स्थिति बनी हुई है जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सुबह और शाम को घना कोहरा छाये रहने की वजह से स्कूली छात्रों और कर्मचारियों के लिए घर से बाहर निकलना बेहद मुश्किल हो रहा है। प्रभासाक्षी संवाददाता ने जब स्थानीय लोगों की प्रतिक्रियाएं जानीं तो लोगों ने कहा कि ठंड के बढ़ने से घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है लेकिन दैनिक जरूरतें पूरी करने के लिए बाहर निकलना ही पड़ता है। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि कश्मीर में ठंड और कोहरे के बिना सर्दियां सूनी रहती हैं इसलिए इस मौसम का मजा भी लेना ही चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: Kashmir में सामूहिक विवाह समारोह में 40 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

जहां तक कश्मीर के मौसम की बात है तो आपको बता दें कि घाटी में अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान में थोड़ा सुधार हुआ है हालांकि उत्तरी कश्मीर में गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे था। मौसम विभाग का कहना है कि दो दिनों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश या बिजली गिरने की संभावना के साथ हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़