जावड़ेकर के बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा- BJP की फासीवादी सोच होती है जाहिर

javadekars-remark-reflects-bjp-s-fascist-thinking-says-owaisi
[email protected] । Jan 22 2019 9:47AM

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह बयान भाजपा के ‘ठेठ फासीवादी सोच और विचार'' को दिखलाता है।

हैदराबाद। एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ‘प्रधानमंत्री का कोई विकल्प नहीं ह’ वाले बयान के लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की सोमवार को जमकर खिंचाई की। ओवैसी ने कहा कि यह बयान भाजपा के ‘ठेठ फासीवादी सोच और विचार' को दिखलाता है। उन्होंने कहा कि देश गैर भाजपाई, गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री चाहता है। उन्होंने कहा कि यह होने जा रहा है और जैसे ही यह होगा, वैसे ही संघ और भाजपा में अराजकता और अफरा-तफरा मच जाएगी।

इसे भी पढ़ें : ओवैसी का दो टूक, कहा- कश्मीर के मामलों में दखल देना बंद करे पाक

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी की ओर से 19 जनवरी को कोलकाता में आयोजित विपक्ष की रैली पर तंज कसते हुए जावड़ेकर ने रविवार को कहा था कि ये लोग कोई विकल्प नहीं देने जा रहे हैं और देश में ऐसी स्थिति है कि अगर मोदी नहीं हों तो फिर अराजकता होगी। ओवैसी ने कहा कि यह ठेठ फासीवादी मानसिकता और सोच की निशानी है। सारे फासीवादियों को लगता है कि उनका नेता देश से भी बड़ा है।

इसे भी पढ़ें : ओवैसी का योगी से सवाल, पूछा- कांवरियों पर फूल बरसे तो नमाज पर रोक क्यों?

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वास्तविकता यह है कि अगर देश में लाख मोदी, राहुल गांधी और ओवैसी हों तो भी हम देश से बड़े नहीं होंगे। यह देश हम सभी से बड़ा है। देश में कोई अराजकता नहीं होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़