झारखंड सीएम बोले, पूरे देश में घर से बाहर निकलने पर लगाई गई पाबंदी लोगों की स्वास्थ्य के लिए

Hemant Soren

मुख्यमंत्री सोरेन ने यहां एक वीडियो कांफ्रेंसिंग में उपायुक्तों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘आप इस बात का ध्यान रखें कि लोगों में किसी तरह का डर का माहौल न बने।

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को यहां कहा कि आज रात से पूरे देश में घर से बाहर निकलने पर पूर्ण रूप से लगाई गई पाबंदी लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए है। मुख्यमंत्री सोरेन ने यहां एक वीडियो कांफ्रेंसिंग में उपायुक्तों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘आप इस बात का ध्यान रखें कि लोगों में किसी तरह का डर का माहौल न बने।

इसे भी पढ़ें: पूरी दुनिया में 2.6 अरब लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील

आज रात से पूरे देश में लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए बाहर निकलने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है। आप सभी लोग तैयार रहें। राज्य के किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।’’ मुख्यमंत्री सोरेन ने मंत्रालय में राज्य के सभी जिला के उपायुक्तों एवं वरिष्ठ अधिकारियों से लॉकडाउन के दूसरे दिन की स्थिति की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़