झारखंड HC ने राज्य सरकार को कोरोना वायरस जांच में तेजी लाने के दिये निर्देश

 Jharkhand HC

मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की पीठ ने इस मामले में एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए कहा कि राज्य में प्लाज्मा थेरेपी को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार को विशेष प्रयास करने चाहिए और जांच में तेजी लानी चाहिए।

रांची। झारखंड उच्च न्यायालय ने सरकार को कोरोना वायरस संक्रमण की जांच में तेजी लाने और जांच के बाद जल्द रिपोर्ट देने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की पीठ ने इस मामले में एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए कहा कि राज्य में प्लाज्मा थेरेपी को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार को विशेष प्रयास करने चाहिए और जांच में तेजी लानी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: RIMS डायरेक्टर के बंगले में लालू शिफ्ट, बीजेपी बोली- राजकीय अतिथि की तरह खातिरदारी में लगी सोरेन सरकार

इसके लिए पर्याप्त संसाधन की व्यवस्था करनी होगी ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। पीठ ने मामले का विस्तृत आदेश बाद में देने की बात कहते हुए सरकार को चार सितंबर तक मामले में प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़