Jharkhand: महिला को मित्रता करने के लिए धमकाने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

Man arrested
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
पुलिस ने बताया कि रामगढ़ कस्बे के सौदागर मुहल्ला निवासी व्यक्ति बुधवाररात महिला के घर में घुस गया और मित्रता का प्रस्ताव ठुकराने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ जिले में एक विवाहिता को मित्रता करने के लिए चाकू दिखाकर धमकाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि रामगढ़ कस्बे के सौदागर मुहल्ला निवासी व्यक्ति बुधवाररात महिला के घर में घुस गया और मित्रता का प्रस्ताव ठुकराने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। पुलिस ने कहा कि घटना से इलाके में तनाव फैल गया क्योंकि व्यक्ति दूसरे समुदाय से है।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra SSC Result 2023: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, ये रहा चेक करने का आसान तरीका

पुलिस ने बताया कि महिला के पड़ोसी और परिवार वाले रामगढ़ पुलिस थाने पहुंचे और उस व्यक्ति की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। रामगढ़ थाने के प्रभारी रोहित कुमार ने कहा, ‘‘महिला की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपी की पहचान आरजू मंसूरी के रूप में हुई है, जिसे बृहस्पतिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़