Jharkhand : जामताड़ा जिले में ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत

jamtara train accident
Google Creative Common

रेलवे ने एक बयान में कहा, ‘‘ईआर (पूर्वी रेलवे) के आसनसोल डिवीजन में रात सात बजे विद्यासागर-कासितार के बीच गुजरने वाली ट्रेन संख्या 12254 (अंग एक्सप्रेस) ‘चेन खींचने’ के कारण रुक गई। इसके बाद, रात सात बजकर सात मिनट पर पटरी पर चल रहे दो लोग मेमू ट्रेन की चपेट में आए गए।

झारखंड के जामताड़ा जिले में बुधवार रात एक ट्रेन की चपेट में आकर कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। जामताड़ा अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मुजीबुर रहमान ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दुर्घटना जामताड़ा जिले के कलझरिया इलाके के पास हुई।

रहमान ने कहा, ‘‘अब तक दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं। तलाशी अभियान जारी है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।’’ रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, घटना रात करीब सात बजे हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।

पूर्वी रेलवे ने एक बयान में कहा, ‘‘ईआर (पूर्वी रेलवे) के आसनसोल डिवीजन में रात सात बजे विद्यासागर-कासितार के बीच गुजरने वाली ट्रेन संख्या 12254 (अंग एक्सप्रेस) ‘चेन खींचने’ के कारण रुक गई। इसके बाद, रात सात बजकर सात मिनट पर पटरी पर चल रहे दो लोग मेमू ट्रेन की चपेट में आए गए। दुर्घटनास्थल जहां ट्रेन रुकी थी, उससे कम से कम दो किलोमीटर दूर है।’’

इसने कहा कि मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है। आसनसोल के मंडल रेलवे प्रबंधक (डीआरएम) चेतना नंद सिंह ने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले दोनों व्यक्ति अंग एक्सप्रेस के यात्री नहीं थे।

डीआरएम ने कहा कि यह हादसा अंग एक्सप्रेस के रुकने के स्थान से करीब एक किलोमीटर दूर हुआ है। सिंह ने कहा, अंग एक्सप्रेस चेन खींचने के कारण विद्यासागर-कासितार के बीच रुक गई। जब ट्रेन खड़ी हुई थी तभी दूसरी ओर से एक ट्रेन आ रही थी। इस दौरान पटरी पर चल रहे दो लोग ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़