'जिन्ना और सावरकर ने कराया था देश का बंटवारा, मोहल्लों का बंटवारा करा रही भाजपा': दिग्विजय सिंह का बड़ा आरोप

Digvijay
ANI
Renu Tiwari । Oct 31 2025 8:17AM

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर शहरों और मोहल्लों में विभाजन पैदा करने का गंभीर आरोप लगाया है, इसे जिन्ना और सावरकर द्वारा 1947 में किए गए देश के बंटवारे की तरह बताया। सागर में कथित पलायन की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंह ने भाजपा की विभाजनकारी नीतियों पर सवाल उठाए। यह बयान भाजपा के राजनीतिक एजेंडे पर तीखा हमला माना जा रहा है।

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोलते हुए कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि मोहम्मद अली जिन्ना और विनायक दामोदर सावरकर ने वर्ष 1947 में भारत का बंटवारा कराया था, जबकि भाजपा इन दिनों देश के शहरों और मोहल्लों का बंटवारा करा रही है। सिंह ने उन्होंने राज्य के सागर शहर के दो मुस्लिमबहुल मोहल्लों से हिंदुओं के कथित पलायन की मीडिया खबरों को लेकर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर यह बात कही।

इसे भी पढ़ें: बड़े बदलाव की तैयारी! सार्वजनिक बैंक बोले- 'विकसित भारत' को चाहिए 2 ग्लोबल बैंक

प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके सिंह ने इन खबरों के बारे में पूछे जाने पर इंदौर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जिन्ना और सावरकर ने देश का बंटवारा कराया था और अब भाजपा शहर-शहर और मोहल्ले-मोहल्ले का बंटवारा करा रही है।’’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर 31 अक्टूबर (शुक्रवार) को भाजपा द्वारा ‘रन फॉर यूनिटी’ के आयोजन के बारे में कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हम इस आयोजन का स्वागत करते हैं, लेकिन मत भूलिए कि 31 अक्टूबर को किसी व्यक्ति का शहादत दिवस भी है।’’

इसे भी पढ़ें: Nvidia बनी दुनिया की पहली 5 ट्रिलियन डॉलर कंपनी | भारत की GDP से भी बड़ी हुई मार्केट वैल्यू

देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 31 अक्टूबर 1984 की सुबह उनके अंगरक्षकों ने हत्या कर दी थी। सिंह ने इस ओर स्पष्ट इशारा करते हुए 31 अक्टूबर का जिक्र किया। राज्यसभा सदस्य ने यह भी कहा कि देश में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की आड़ में ‘नागरिकता के प्रमाण’ इकट्ठे किए जा रहे हैं। सिंह ने कहा,‘‘जिस व्यक्ति ने तीन-चार बार मतदान कर दिया है, बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) बिना किसी शिकायत के मतदाता सूची से उसका नाम क्यों कटवा रहे हैं? डबल इंजन सरकारों में बीएलओ, भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं।

News Source - PTI NEWS 

All the updates here:

अन्य न्यूज़