जम्मू कश्मीर के हालात को लेकर केंद्र सरकार की बढ़ती जा रही है चिंता

JK Govt plans to set up Food and Civil Supplies Corporation

जम्मू-कश्मीर सरकार ने एक ‘खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम’ स्थापित करने की योजना बनाई है जो आगामी वर्षों में धान की खरीद शुरू करेगी।

जम्मू। जम्मू-कश्मीर सरकार ने एक ‘खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम’ स्थापित करने की योजना बनाई है जो आगामी वर्षों में धान की खरीद शुरू करेगी। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री चौधरी जुल्फिकार अली ने कहा कि इसका उद्देश्य किसानों की फसल को उचित दाम पर खरीद कर उन्हें राहत देना है।

उन्होंने बताया कि सरकार मध्यस्थों की भूमिका पर निगाह रखने और किसानों को अधिकतम फायदा पहुंचाने के लिए राज्य में धान खरीद केंद्र भी खोल रही है। चन्नू चक में कल धान खरीद मंडी के उद्घाटन करने के बाद मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य धान खरीद प्रक्रिया को व्यवस्थित करना है ताकि किसान को अपनी पैदावर बेचने में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।

उन्होंने बताया कि वर्तमान, 2017-18 खरीफ विपणन मौसम में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1550 रुपए प्रति क्विंटल और श्रेणी-ए के धान का 1590 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़