जेकेएलएफ अध्यक्ष यासीन मलिक को हिरासत में लिया गया

श्रीनगर। जेकेएलएफ के संस्थापक अमानुल्ला खान की मंगलवार को पाकिस्तान में हुई मौत के चलते जनाजे की गायबाना नमाज से पहले आज जम्मू कश्मीर पुलिस ने पार्टी के अध्यक्ष मोहम्मद यासीन मलिक को हिरासत में ले लिया। जेकेएलएफ के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘जेकेएलएफ के सर्वोच्च नेता अमानुल्ला खान के लिए गायबाना नमाज ए जनाजा से पहले पुलिस ने मलिक को गिरफ्तार कर लिया।’’
प्रवक्ता ने दावा किया कि अधिकारियों ने लाल चौक, मैसुमा, कोकरबाजार, कोठीबाग, अबी गुजार, कोर्ट रोड और आसपास के अन्य इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है। जेकेएलएफ के संस्थापकों में से एक अमानुल्ला खान की मंगलवार को पाकिस्तान के रावलपिंडी में मौत हो गई थी।
हुर्रियत कान्फ्रेंस के नरमपंथी धड़े के प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक को नजरबंद रखा गया है। हुर्रियत के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मीरवाइज को आज सुबह नजरबंद कर लिया गया। उन्हें हुर्रियत द्वारा आयोजित शोकसभा की अगुवाई करनी थी एवं लाल चौक पर जनाजे की नमाज में हिस्सा लेना था लेकिन आज सुबह निगीन स्थित उनके आवास पर पुलिस का भारी दल पहुंचा और उन्हें नजरबंद कर लिया।’’
इसी बीच अमानुल्लाह खान के प्रस्तावित जनाजे की नमाज से पहले अधिकारियों ने श्रीनगर के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लागू कर दिये हैं। अधिकारियों ने बताया जेकेएलएफ की प्रस्तावित जनाजे की नमाज को रोकने के लिए शहर के मध्य में स्थित लाल चौक, मैसुमा और उससे लगे इलाकों में प्रतिबंध लगाये गये हैं। उन्होंने बताया कि शहर के इन इलाकों में भारी पुलिस दल, अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ की तैनाती की गयी है। अधिकारियों ने बताया कि लाल चौक में सभी दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा गया है एवं यातायात के मार्गों में परिवर्तन किया गया है।
अन्य न्यूज़