नड्डा का RJD पर तंज, ‘तेल पिलावन-डंडा भजावन’ वाले लोग नहीं कर सकते बिहार का विकास
बेगूसराय के कई इलाकों में वामदलों का प्रभाव रहा है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा के गिरिराज सिंह ने भाकपा के कन्हैया कुमार को पराजित किया था।
गौरतलब है कि बेगूसराय के कई इलाकों में वामदलों का प्रभाव रहा है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा के गिरिराज सिंह ने भाकपा के कन्हैया कुमार को पराजित किया था। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को जनादेश देने की अपील करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने लोगों से पूछा, ‘‘आप बताइए,लालटेन जलानी है कि एलईडी बल्ब जलाना है? लूटराज रखना है या प्रत्यक्ष नकद अंतरण या डीबीटी से सीधे सरकारी योजनाओं का पैसा खाते में चाहिए ?बाहुबल चाहिए या विकास बल चाहिए? उन्होंने कहा, ‘‘आपको बिहार का विकास करना है तो राजग को जिताना है।’’ नड्डा ने कहा कि पहले चुनाव जाति और मजहब के आधार पर होते थे लेकिन जब से नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तब से भारत की राजनीति की चाल, चरित्र और संस्कृति बदल गई है। उन्होंने कहा कि अब जो भी नेता आता है, अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर आता है। लोजपा नेता चिराग पासवान पर परोक्ष निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि चुनाव के वक्त कुछ लोग गलतफहमी पैदा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वे एक तरफ तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भलाबुरा कहते हैं और दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हैं। हमें ऐसे लोगों से भी सावधान रहना है।’’ उन्होंने कहा कि राजग एकजुट है और भाजपा, जदयू, वीआईपी और हम पार्टी ... यही राजग है।Bihar: BJP National President J P Nadda addresses a public rally in Begusarai
— ANI (@ANI) October 30, 2020
"You'll believe the one who has done something good in the past, then only that person will do good in future. We can proudly state our achievements in front of public, that's our strength," he said. pic.twitter.com/4Zshn1Oxyr
इसे भी पढ़ें: गुजरात की सेवा के लिए केशुभाई को सदैव याद किया जाएगा: जेपी नड्डा
गौरतलब है कि बिहार चुनाव में राजग से अलग होने के बाद भी चिराग, भाजपा के प्रति नरम रुख अख्तियार किए हुए हैं, लेकिन नीतीश कुमार पर निशाना साधने का कोई मौका वह नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में चिराग ने स्वयं को प्रधानमंत्री मोदी का ‘हनुमान’ बताया था। कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए केंद्र सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कोविड-19 की जांच की प्रयोगशालाओं की संख्या में वृद्धि के साथ अब जांच की क्षमता प्रतिदिन बढ़कर 15 लाख हो गई है। उन्होंने कहा ‘‘ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत करीब 1.70 लाख करोड़ रुपये देकर मार्च से लेकर छठ और दीवाली तक 80 करोड़ गरीबों को पांच किलो गेहूं या चावल और एक किलो दाल मुफ्त दी जा रही है।’’ नड्डा ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत 8.56 करोड़ किसानों को 2-2 हजार रुपये दिए गए हैं। राजग उम्मीदवारों को जिताने की अपील करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘बेगूसराय अपने आप में राजनीतिक चेतना की भूमि है। यह ऐसी धरती है जिसने देश को दिशा दी है, यह बिहार को दिशा देने में समक्ष है।
अन्य न्यूज़