शिवकुमार की न्यायिक हिरासत दिल्ली कोर्ट ने 15 अक्टूबर तक बढ़ाई

judicial-custody-of-shivkumar-extended-by-delhi-court-till-15-october
[email protected] । Oct 1 2019 3:46PM

ईडी ने शिवकुमार की न्यायिक हिरासत बढ़ाने का अनुरोध किया था। साथ में तिहाड़ जेल में उनसे पूछताछ करने की भी इजाजत मांगी थी। शिवकुमार को तिहाड़ में ही रखा गया है। उन्हें विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ के समक्ष पेश किया गया था।

नयी दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने धनशोधन के मामले में गिरफ्तार कर्नाटक कांग्रेस के नेता डी के शिवकुमार की न्यायिक हिरासत मंगलवार को 15 अक्टूबर तक बढ़ा दी। अदालत ने ईडी को चार और पांच अक्टूबर को शिवकुमार से तिहाड़ जेल में पूछताछ करने की भी इजाजत दे दी। कांग्रेस नेता को उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि पूरी होने के बाद मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया। उन्हें धनशोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख पद के लिए समर्थन नहीं जुटा रहा: डीके शिवकुमार

ईडी ने शिवकुमार की न्यायिक हिरासत बढ़ाने का अनुरोध किया था। साथ में तिहाड़ जेल में उनसे पूछताछ करने की भी इजाजत मांगी थी। शिवकुमार को तिहाड़ में ही रखा गया है। उन्हें विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ के समक्ष पेश किया गया था। उन्होंने25 सितंबर को कांग्रेस नेता को जमानत देने से इनकार कर दिया था। अदालत ने कहा था कि शिवकुमार एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं और अगर उन्हें रिहा किया जाता है तो वह गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं या दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं। ईडी ने पिछले साल सितंबर में शिवकुमार और अन्य के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़