संघर्षविराम उल्लंघन का ‘मुंहतोड़’ जवाब देंगेः जितेंद्र सिंह

[email protected] । Mar 13 2017 8:11PM

पाकिस्तानी सेना द्वारा किये गये संघर्षविराम उल्लंघन पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने आज कहा कि लोगों को मोदी सरकार पर भरोसा करना चाहिए कि वह ऐसी गतिविधियों का ‘‘मुंहतोड़’’ जवाब देगी।

जम्मू। पाकिस्तानी सेना द्वारा किये गये संघर्षविराम उल्लंघन पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने आज कहा कि लोगों को मोदी सरकार पर भरोसा करना चाहिए कि वह ऐसी गतिविधियों का ‘‘मुंहतोड़’’ जवाब देगी। पाकिस्तान की तरफ से संघर्षविराम के उल्लंघन पर पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में सिंह ने कहा, ‘‘संबंधित एजेंसियां इस मामले में गतिविधियों पर संज्ञान लेंगी और आपको मोदी सरकार पर भरोसा होना चाहिये कि वह मुंहतोड़ जवाब देगी।’’

पिछले 24 घंटे से भी कम समय में संघर्षविराम उल्लंघन की दूसरी घटना में पाकिस्तानी सेना ने आज जम्मू कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर मोर्टार के गोले दागे और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की, जिसके जवाब में सेना ने भी पलटवार किया। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री सिंह ने कहा, ‘‘भारत सरकार और सुरक्षा एजेंसियां किसी भी तरह की चुनौती से निपटने में पूरी तरह सक्षम हैं और आने वाले दिनों में आप नतीजे देखेंगे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़