कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज को दी चुनौती, कहा - मैं तैयार हूं और सारा हिसाब दूंगा

Kamal nath vs shivraj
सुयश भट्ट । Oct 19 2021 4:22PM

15 साल में सिर्फ शिवराज सिंह की घोषणाओं का विकास हुआ है। उपचुनाव से सरकारें बनती बिगड़ती नहीं। फिर भी आपको ये बताना होगा कि रैगांव की जनता सीधी है, लेकिन बेवकूफ नहीं।

भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव की तैयारियां चरम पर है। वहीं सतना में चुनावी सभा में कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज को चैलेंज कर दिया। कमलनाथ ने कहा कि वे मुझसे 15 महीने का हिसाब मांगते हैं, मैं तैयार हूं। आइए सामने खड़े हो जाइए, मैं हिसाब देता हूं।

इसे भी पढ़ें:पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने के लिए नेताओं की लगी होड़, पूर्व विधायक समेत कई नेताओं ने तोड़ी बैरिगेटिंग 

कमलनाथ ने कहा कि शिवराज बहुत कलाकार हैं। उनकी कलाकारी से प्रदेश थक गया है। मैंने घोषणा नहीं की, लेकिन 100 रुपए बिजली बिल किया, पेंशन बढ़ाई, विवाह योजना बढ़ाई। मेरा मानना है कि घोषणा करना आसान है, मैं काम करना चाहता था, मुझे मौका नहीं मिला।

उन्होंने कहा कि अंबेडकर ने संविधान यह सोच कर नहीं बनाया था कि राजनीति में सौदेबाजी आ जाएगी। सरकारें सौदे से बन जाएंगी। मैंने सिर्फ एक गलती की। वो यह कि सौदा नहीं किया, वरना मैं  आज भी मुख्यमंत्री बना रहता।

इसे भी पढ़ें:भोपाल में लड़की का पीछा करना युवक को पड़ा भारी, लोगों ने जमकर की पिटाई 

उन्होंने आगे कहा कि 15 साल में सिर्फ शिवराज सिंह की घोषणाओं का विकास हुआ है। उपचुनाव से सरकारें बनती बिगड़ती नहीं। फिर भी आपको ये बताना होगा कि रैगांव की जनता सीधी है, लेकिन बेवकूफ नहीं। जब हमने शपथ ली थी तब मप्र महिला अत्याचार, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, आत्महत्या में नंबर वन था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़