कमलनाथ को गांवों के हालात की बहुत कम समझ है: विजयवर्गीय

kamal-nath-has-little-understanding-of-conditions-in-village-says-vijayvargiiya
[email protected] । Sep 6 2018 10:54AM

भाजपा ने कांग्रेस नेता कमलनाथ की आलोचना करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले में गोशाला बनवाने का उनका वादा यह दर्शाता है कि गांवों की स्थिति के बारे में उनमें समझ नहीं है।

नयी दिल्ली। भाजपा ने कांग्रेस नेता कमलनाथ की आलोचना करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले में गोशाला बनवाने का उनका वादा यह दर्शाता है कि गांवों की स्थिति के बारे में उनमें समझ नहीं है। पंचायतों के पास तो स्कूल बनाने तक को जमीन नहीं है।

भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि कमलनाथ ने एसी कमरों में बैठकर राजनीति की है और उन्हें गांवों के हालात की समझ बहुत कम है। उन्होंने कहा, पंचायतों के पास बहुत कम जमीन बची है और वर्तमान में स्कूल बनाने के लिए भी सरकार को किसानों से जमीन लेनी पड़ती है। विजयवर्गीय ने सवाल किया, क्या वह कोलकाता में अपने गांव से जमीन लेकर आएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़