कानपुरः कोल्ड स्टोरेज मालिक समेत तीन के खिलाफ एफआईआर

[email protected] । Mar 16 2017 4:41PM

शिवराजपुर के कटियार कोल्ड स्टोरेज में गैस रिसाव के बाद हुये विस्फोट मामले में कोल्ड स्टोरेज के मालिक समेत दो अन्य के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

कानपुर। शिवराजपुर के कटियार कोल्ड स्टोरेज में गैस रिसाव के बाद हुये विस्फोट मामले में कोल्ड स्टोरेज के मालिक समेत दो अन्य के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इस मामले तथा इलाके में तीन अन्य कोल्ड स्टोरेज की जांच के लिये जिला प्रशासन ने तीन सदस्यीय एक कमेटी गठित कर दी है। कोल्ड स्टोरेज के मलबा हटाने का काम आज भी जारी है। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि इस कोल्ड स्टोरेज की क्षमता आलू के डेढ़ लाख पैकेट रखने की थी लेकिन इसमें एक लाख 65 हजार पैकेट रखे जा चुके थे। इस कोल्ड स्टोरेज के पास लाइसेंस भी नहीं था। इसके बावजूद यह कैसे चल रहा था इसलिये विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिये गये हैं। दुर्घटना में मरने वाले पांच मजदूरों में से चार बिहार के हैं।

गौरतलब है कि बुधवार को शिवराजपुर में कटियार कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस के रिसाव के बाद गैस चैम्बर फट गया था जिससे कोल्ड स्टोरेज बिल्डिंग का एक हिस्सा पूरी तरह से गिर गया था और उसके नीचे पांच मजदूरों की दबकर मौत हो गयी थी तथा करीब आठ मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये थे। अभी पूरी तरह से मलबा हटा नहीं है इसलिये पुलिस अधिकारी मलबे में और मजदूरों के दबे होने की संभावना से इंकार नहीं कर रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमओ डॉ. रामायण प्रसाद ने मृतकों की सूची जारी कर दी है जिसमें सहरसा बिहार के संजय जाधव, शिवराजपुर के स्वदेश कटियार, दरभंगा बिहार के भूमेश्वर राम, दरभंगा के ही रामबली राम तथा सहरसा बिहार के संजय शामिल हैं। कानपुर शहर के एसएसपी आकाश कुल्हरी के मुताबिक कोल्ड स्टोरेज के मालिक सहित तीन अन्य के खिलाफ शिराजपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मलबा हटाने का काम आज भी जारी है।

उधर कानपुर के डीएम कौशल राज शर्मा के मुताबिक इस कोल्ड स्टोरेज के अलावा पास में बने तीन अन्य कोल्ड स्टोरेज की भी जांच के आदेश दे दिये गये हैं तथा यह कोल्ड स्टोरेज बिना लाइसेंस कैसे चल रहा था इसकी जांच के आदेश विभागीय अधिकारियों को दे दिये गये हैं तथा दोषी अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने को कहा गया है। इस हादसे में मारे गये मजदूरों के परिजनों को सरकार से मुआवजा दिलाने के लिये पत्र भेजा जायेगा। स्वीकृति मिलने पर इन्हें और घायलों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

उधर सीएमओ डॉ. प्रसाद ने बताया कि मेडिकल कालेज में भर्ती सभी आठ घायलों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कल रात से अभी तक किसी भी घायल मजदूर की मौत की खबर नहीं है। डॉक्टरों की टीम घायलों पर नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि मलबा जब पूरी तरह से हट जाएगा तब इस बात का पता चलेगा कि मलबे में कोई और मजदूर दबा हुआ है या नहीं। कोल्ड स्टोरेज के बाहर अभी भी स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस डॉक्टरों की टीम के साथ तैनात हैं। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि आज शाम तक राहत और बचाव का काम पूरा हो जाएगा तथा मलबा पूरी तरह से साफ कर दिया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़