'देश के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं कपिल सिब्बल', अखिलेश बोले- संसद में अच्छे ढंग से रखते हैं अपनी बात

Akhilesh Yadav
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की तरफ़ से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल को राज्यसभा की सदस्यता के लिए नामंकन किया गया। वे समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा जा रहे हैं। पहला नामंकन हुआ है। राज्यसभा के लिए दो अन्य लोगों के नाम बहुत ज़ल्द घोषित हो जाएंगे।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है और समाजवादी पार्टी (सपा) के कोटे से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है। लेकिन उन्होंने अभी तक सपा की सदस्यता ग्रहण नहीं की है। इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने कहा कि कपिल सिब्बल देश के वरिष्ठ अधिवक्ता रहे हैं और बड़े-बड़े मुकदमें लड़े हैं। 

इसे भी पढ़ें: कपिल सिब्बल को मिला नया ठिकाना, सपा के समर्थन से भरा RS का नामांकन, अखिलेश यादव भी रहे मौजूद 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की तरफ़ से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल को राज्यसभा की सदस्यता के लिए नामंकन किया गया। वे समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा जा रहे हैं। पहला नामंकन हुआ है। राज्यसभा के लिए दो अन्य लोगों के नाम बहुत ज़ल्द घोषित हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में जिन-जिन लोगों को उम्मीदवार बनाना है, उन लोगों का बहुत जल्द ही नामांकन हो जाएगा। कपिल सिब्बल ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

उन्होंने कहा कि कपिल सिब्बल देश के वरिष्ठ अधिवक्ता रहे हैं और जाने माने मुकदमे उन्होंने लड़े हैं। कपिल सिब्बल लोकसभा में रहे हो या फिर राज्यसभा में, उन्होंने अपनी बात को अच्छी ढंग से रखा है। उन्होंने कहा कि कपिल सिब्बल के पास राजनीतिक करियर भी है और अधिवक्ता के तौर पर वो काफी सफल रहे हैं तो हमें उम्मीद है कि देश में बड़े-बड़े सवाल हैं आज, देश किस रास्ते पर है आज, बेरोजगारी सबसे ज्यादा है, महंगाई रुक नहीं रही है, कानून-व्यवस्था ध्वस्त होती जा रही है, हमारी सीमाएं सुरक्षित नहीं है, चीन लगातार हमारी सीमाओं पर आ रही है। 

इसे भी पढ़ें: CBI का अचानक एक्टिव हो जाना, नीतीश का विधायकों को 72 घंटे पटना में रहने का फरमान सुनाना, बिहार में होने जा रहा है सियासी उलटफेर? 

कांग्रेस को अलविदा कह चुके हैं सिब्बल

कपिल सिब्बल ने राज्यसभा चुनाव के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करने के बाद बताया कि उन्होंने 16 मई को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि स्वतंत्र आवाज होना जरूरी है। विपक्ष में रहकर हम गठबंधन बनाना चाहते हैं ताकि हम मोदी सरकार का विरोध कर सकें।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़