Karnataka Chief Minister ने बारिश से निपटने संबंधी तैयारियों की समीक्षा की

Karnataka CM
ANI

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बारिश के कारण बाढ जैसी स्थिति के मद्देनजर जिला प्रशासन को सभी आवश्यक कदम उठाकर हालात से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए।

कर्नाटक में मानसून के दौरान सामान्य से अधिक बारिश की संभावना के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन को भारी बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।

साथ ही अधिकारियों से बुआई तथा अन्य कृषि से संबधित गतिविधियों के लिए तैयारी सुनिश्चित करने को कहा। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने अब तक हुई मानसून की तैयारियों की समीक्षा के लिए सभी जिलों के उपायुक्तों (डीसी) और जिला पंचायतों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की।

सिद्धरमैया ने कहा, मई में मानसून से पूर्व बारिश सामान्य से अधिक हुई है। कुछ स्थानों पर यह 40 प्रतिशत हुई जबकि कुछ में यह 50 या 60 प्रतिशत हुई। राज्य केकुछ जिलों में बुआई भी शुरू हो गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मानसून की अवधि के दौरान इस बार अधिक बारिश होने की संभावना है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बारिश के कारण बाढ जैसी स्थिति के मद्देनजर जिला प्रशासन को सभी आवश्यक कदम उठाकर हालात से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे ही फसलों की बुआई का मौसम शुरू होगा उस दौरान अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि राज्य भर में बीज, उर्वरक और कीटनाशकों की आपूर्ति में कोई कमी न हो।

राज्य में 80 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ की नियमित बुआई जून से शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा, जिला स्तरीय अधिकारियों को चेतावनी दी गई है कि किसी भी चूक या लापरवाही के मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़