Karnataka के मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय बजट कर्नाटक की सभी अपेक्षाओं को पूरा करता है

Karnataka CM
प्रतिरूप फोटो
ANI

बोम्मई ने कहा कि केंद्रीय बजट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता के साथ ‘अमृत काल’ की मजबूत नींव रखी है और सूक्ष्म से स्थूल स्तर पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जिसका मकसद देश का तेज़ी से विकास सुनिश्चित करना है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्रीय बजट ने सभी प्रमुख तरजीह वाले क्षेत्रों में राज्य सरकार की अपेक्षाओं को पूरा किया है और अब वह राज्य का बजट पेश करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो ‘जन हितैषी’ होगा। बोम्मई ने कहा कि केंद्रीय बजट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता के साथ ‘अमृत काल’ की मजबूत नींव रखी है और सूक्ष्म से स्थूल स्तर पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जिसका मकसद देश का तेज़ी से विकास सुनिश्चित करना है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “मौजूदा परियोजनाओं के लिए आवंटन बढ़ा दिया गया है। हमारी कृषि वित्त पोषण के स्तर को बढ़ाने की मांग थी, उन्होंने इसमें भी वृद्धि की है, इससे राज्य को लाभ होगा। साथ ही, हमने ग्रामीण बुनियादी ढांचे को प्राथमिकता देने के लिए कहा था। यह जल जीवन मिशन और प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से किया गया है।” बोम्मई ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘युवाओं के लिए कौशल विकास हमारी एक चिंता थी।

बजट में इसमें प्राथमिकता दी गई है। इससे राज्य को लाभ होगा। रेलवे के लिए भी आवंटन को बढ़ाया गया है, जिससे भी राज्य को फायदा होगा। हमारी सरकार को इसके अनुरूप अनुदान देना है। हम राज्य के बजट में इस दिशा में ध्यान देंगे।” उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट ग्रामीण विकास, कृषि, बुनियादी ढांचा, आवास, सिंचाई और एमएसएमई जैसे प्रमुख प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में राज्य सरकार की अपेक्षाओं को करीब-करीब पूरा करता है। कर्नाटक के वित्त मंत्रालय का प्रभार बोम्मई के पास है। वह 17 फरवरी को राज्य सरकार का आखिरी बजट पेश कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़