Karnataka : जद (एस) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी मांड्या सीट से विजयी

 HD Kumaraswamy
ANI

निर्वाचन आयोग के अनुसार, कुमारस्वामी को 8,51,881 मत मिले जबकि गौड़ा को 5,67,261 मत मिले। जद (एस) ने राज्य में भाजपा के साथ गठबंधन कर लोकसभा चुनाव लड़ा था।

जनता दल (एस) नेता एच डी कुमारस्वामी ने मंगलवार को कर्नाटक की मांड्या लोकसभा सीट 2,84,620 मतों के भारी अंतर से जीत ली। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के वेंकटरमण गौड़ा उर्फ स्टार चंद्रू को हराया।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, कुमारस्वामी को 8,51,881 मत मिले जबकि गौड़ा को 5,67,261 मत मिले। जद (एस) ने राज्य में भाजपा के साथ गठबंधन कर लोकसभा चुनाव लड़ा था।

पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के 64 वर्षीय पुत्र ने मोदी सरकार के सत्ता में वापस आने पर कृषि मंत्री बनने की अपनी इच्छा व्यक्त की है। कुमारस्वामी जद (एस) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष हैं और वह पांच बार विधायक रह चुके हैं तथा अभी चन्नपटना विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़