Karnataka Politics में हलचल तेज, CM Siddaramaiah बोले- High Command का फैसला ही अंतिम होगा

Siddaramaiah
प्रतिरूप फोटो
ANI
अंकित सिंह । Jan 6 2026 4:29PM

कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद पर चल रहे विवाद के बीच, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कांग्रेस हाई कमांड पर पूर्ण विश्वास जताते हुए कहा कि नेतृत्व परिवर्तन पर अंतिम निर्णय उन्हीं का होगा। सरकार के ढाई साल पूरे होने पर डीके शिवकुमार और जी परमेश्वर की दावेदारी से उपजी अटकलों पर सिद्धारमैया ने अपना कार्यकाल पूरा करने की उम्मीद जताई है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को कांग्रेस हाई कमांड पर पूरा भरोसा जताया। राज्य में मुख्यमंत्री परिवर्तन की अटकलों के बीच यह बात सामने आई है, क्योंकि कांग्रेस सरकार ने 20 नवंबर को अपने पांच वर्षीय कार्यकाल का आधा समय पूरा कर लिया है। उन्होंने कहा कि मुझे हाई कमांड पर पूरा भरोसा है। मुझे विश्वास है कि मैं मुख्यमंत्री के रूप में अपना पूरा कार्यकाल पूरा करूंगा। जो भी होगा, हाई कमांड ही फैसला करेगी। हाई कमांड का निर्णय अंतिम होगा। एक समय मुझे लगता था कि एक बार विधायक बनना ही काफी होगा। लेकिन मैं विधायक, उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री बन चुका हूं।

इसे भी पढ़ें: Notice मिलने पर भड़के Priyank Kharge, कहा- RSS की डराने की रणनीति, सवाल पूछता रहूंगा

इसके अलावा, एआईसीसी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल के साथ अपनी मुलाकात के बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बैठक में कोई राजनीतिक चर्चा या मंत्रिमंडल में फेरबदल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि वे बेंगलुरु होते हुए मैसूरु के रास्ते दिल्ली जा रहे थे। इसलिए मेरी उनसे मुलाकात हुई, बस इतना ही। कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। मैंने उनसे मंत्रिमंडल फेरबदल के बारे में भी बात नहीं की। मंत्रिमंडल फेरबदल के बारे में, जब भी उच्च कमान मुझे दिल्ली बुलाएगी, मैं दिल्ली जाऊंगा।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहा विवाद कांग्रेस के भीतर चल रही सत्ता की जद्दोजहद है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब सरकार ने अपना आधा कार्यकाल पूरा कर लिया, जिससे नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज हो गईं। मुख्य किरदारों में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और गृह मंत्री जी परमेश्वर शामिल हैं, जो एक प्रमुख दलित नेता भी हैं।

इसे भी पढ़ें: Bengaluru Stone Pelting On Procession | बेंगुलरु में शोभायात्रा पर पथराव के बाद स्थिति तनावपूर्ण, पुलिस ने दर्ज की FIR

इसके अलावा, महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा के अनावरण की तैयारियों के दौरान हुई हिंसा के मामले में, उन्होंने जोर देकर कहा कि रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है और उन्होंने आगे कहा कि वे इस मामले को आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को सौंपने के संबंध में बेंगलुरु में गृह मंत्री से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि जेडी(एस) और भाजपा इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं। फिलहाल जांच चल रही है। रिपोर्ट आने दीजिए; मैं उसके बाद बोलूंगा। आज मैं बेंगलुरु में गृह मंत्री से सीआईडी ​​को मामला सौंपने के बारे में चर्चा करूंगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़