कश्मीरी अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को ईडी की हिरासत में भेजा गया

Kashmir Separatist Shabir Shah sent to 7 day ED custody in terror funding case
[email protected] । Jul 26 2017 5:40PM

अदालत ने आतंकवादियों को कथित रूप से धन मुहैया कराने के धन शोधन के एक दशक पुराने मामले में अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को आज सात दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया।

दिल्ली की एक अदालत ने आतंकवादियों को कथित रूप से धन मुहैया कराने के धन शोधन के एक दशक पुराने मामले में कश्मीरी अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को आज सात दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सिद्धार्थ शर्मा ने मंगलवार को गिरफ्तार शाह से ईडी द्वारा हिरासत में पूछताछ को अनुमति दी। एजेंसी ने अदालत को बताया था कि वह जांचकर्ताओं के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं।

ईडी ने शाह को कई सम्मन भेजे थे लेकिन उन्होंने केन्द्रीय जांच एजेंसी के सामने कभी गवाही नहीं दी। दिल्ली की एक अदालत ने इसी महीने अलगाववादी नेता के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था। एजेंसी अगस्त 2005 के मामले के संबंध में सम्मन पहले भी भेज चुकी है। इस मामले में दिल्ली पुलिस के विशेष सेल ने कथित हवाला डीलर मोहम्मद असलम वानी को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार, वानी ने दावा किया था कि उसने शाह को सवा दो करोड़ रूपये दिये थे। ईडी ने शाह तथा वानी के खिलाफ धन शोधन रोकथाम कानून के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़