पाक की हरकतों के चलते अभी भी कश्मीर की समस्या बनी हुई है चुनौती: राजनाथ

kashmir-still-a-challenge-due-to-paks-destabilising-activities-says-rajnath-singh
[email protected] । Jan 14 2019 8:00PM

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की अस्थिरता पैदा करने वाली हरकतों के कारण कश्मीर की समस्या अब भी एक चुनौती बनी हुई है।

लखीमपुर खीरी। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यहां सोमवार को कहा कि पाकिस्तान द्वारा अस्थिरता उत्पन्न करने वाली गतिविधियों के कारण कश्मीर की समस्या अब भी एक चुनौती बनी हुई है। सिंह ने यहां सशस्त्र सीमा बल सेक्टर मुख्यालय पर प्रशासनिक भवन, आवासीय परिसर और भोजनालय का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान की अस्थिरता पैदा करने वाली हरकतों के कारण कश्मीर की समस्या अब भी एक चुनौती बनी हुई है। हालांकि सेना, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, राज्य पुलिस और खुफिया ब्यूरो के अधिकारी बेहतर समन्वय के साथ काम कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत में आतंकवाद से निपटा जा सकता है अगर पाक नेतृत्व ईमानदारी से करे काम

गृह मंत्री ने दावा किया कि पिछले चार वर्षों के दौरान नक्सली गतिविधियों में 50 प्रतिशत की कमी आयी है। इसी तरह पूर्वोत्तर के क्षेत्रों में उग्रवाद की घटनाओं में भी 80 फीसद तक की कमी आयी है। आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में हुए सुधारों की सराहना करते हुए सिंह ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार के पिछले साढ़े चार साल के दौरान देश में एक भी बड़ा आतंकवादी हमला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से अब तक साढ़े सात लाख लोग लाभान्वित हो चुके हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़