अमरनाथ यात्रियों को कश्मीरी लोग देते हैं ‘सुरक्षा का असली भाव’: महबूबा मुफ्ती

 Mehbooba Mufti
ANI

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि कड़े सुरक्षा उपायों के बावजूद, कश्मीर के लोग हैं जो अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं को “असली सुरक्षा का भाव” देते हैं।

श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि कड़े सुरक्षा उपायों के बावजूद, कश्मीर के लोग हैं जो अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं को “असली सुरक्षा का भाव” देते हैं। कोविड-19 महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद वार्षिक अमरनाथ यात्रा बृहस्पतिवार से शुरू हो रही है।

इसे भी पढ़ें: डीटीसी की सुधरेगी खस्ता हालत, केजरीवाल सरकार खरीदने जा रही है लगभग 2000 बसें

महबूबा ने ट्वीट किया, “दो साल बाद इस साल अमरनाथ यात्रा पुनः शुरू हुई है और मैं आश्वस्त हूं कि कश्मीरी लोग गर्मजोशी से इसका स्वागत करेंगे। यात्रा के मार्ग पर दुकानें बंद करने और सुरक्षा के अन्य कदम के बावजूद, ये हम कश्मीरी लोग हैं जो यात्रियों को सुरक्षा का असली भाव देते हैं।”

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने विश्वासमत से पहले शिवसेना के बागी विधायकों की सुरक्षा की मांग की

पीडीपी अध्यक्ष का बयान ऐसे समय आया है जब शहर के पठानचौक इलाके के कुछ दुकानदारों ने यह दावा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया कि अमरनाथ यात्रा के दौरान उन्हें दुकान बंद करने का निर्देश दिया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़