भाजपा ने विश्वासमत से पहले शिवसेना के बागी विधायकों की सुरक्षा की मांग की

Shiv Sena
ANI

महाराष्ट्र भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने बुधवार को राज्य सचिवालय के प्रधान सचिव राजेंद्र भागवत से मुलाकात की और शिवसेना के बागी विधायकों को सुरक्षा देने का आग्रह किया जो 30 जून को विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव पर मतदान करने के लिए राज्य में आने वाले हैं।

मुंबई। महाराष्ट्र भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने बुधवार को राज्य सचिवालय के प्रधान सचिव राजेंद्र भागवत से मुलाकात की और शिवसेना के बागी विधायकों को सुरक्षा देने का आग्रह किया जो 30 जून को विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव पर मतदान करने के लिए राज्य में आने वाले हैं। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव ठाकरे नीत सरकार को बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न 11 बजे विश्वासमत का सामना करने का निर्देश दिया है।

इसे भी पढ़ें: बिस्तर पर अतरंगता ज्यादा या कम क्यों होती है? यौन जीवन को कैसे प्रभावित करती हैं राशियां, जानिए यहाँ

विधानभवन परिसर में मुनगंटीवार ने संवाददाताओं से कहा, “हमने भागवत और महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल से मुलाकात की और सदस्यों को सुरक्षा देने की मांग की। हमने अधिकारियों से सदन में विधायकों के बैठने की व्यवस्था पर भी चर्चा की।”

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र की कुर्सी पर अब बैठेंगे देवेंद्र? फ्लोर टेस्ट में बीजेपी के साथ होगी शिंदे की सेना और 'ठाकरे'

उन्होंने कहा, “राज्य के कुछ विधायकों को स्पष्ट रूप से धमकी दी गई है। लोकतंत्र को बचाना है और इसलिए हमने अधिकारियों से आवश्यक कदम उठाने को कहा है।” इससे पहले आज पार्टी के नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस के यहां स्थित आवास पर उनसे मुलाकात की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़