काटजू बोले, नीरव को भारत में नहीं मिल पाएगा इंसाफ, CPS ने गांधी को ब्रिटिश बताने वाले बयान की दिलाई याद

markandey katju
अभिनय आकाश । Sep 12 2020 3:06PM

भारत से लाइव वीडियो लिंक के जरिये भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के मामले में काटजू ने लिखित और मौखिक दावे किये हैं। उन्होंने कहा कि भारत में न्यायिक व्यवस्था चौपट हो गई है। उन्होंने दावा किया कि जांच एजेंसियां जैसे- सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय राजनीतिक गुरुओं के इशारों पर काम कर रही हैं।

लंदन के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में बचाव पक्ष के गवाह के तौर पर पेश हुए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस और प्रेस काउसिंल आफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष रहे मार्कंडेय काटजू ने कहा कि नीरव मोदी को भारत में निष्पक्ष ट्रायल नहीं मिल पाएगा। भारत से लाइव वीडियो लिंक के जरिये भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के मामले में काटजू ने लिखित और मौखिक दावे किये हैं। उन्होंने कहा कि भारत में न्यायिक व्यवस्था चौपट हो गई है। उन्होंने दावा किया कि जांच एजेंसियां जैसे- सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय राजनीतिक गुरुओं के इशारों पर काम कर रही हैं। काटजू ने अपने आरोपों के समर्थन में कई केस और मुद्दों को रखा, जिनमें 2019 में पूर्व जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच की तरफ से अयोध्या पर दिया गया फैसला शामिल हैं, जिन्हें बाद में राज्यसभा का सदस्य नियुक्त किया गया। ब्रिटेन की क्राउन प्रोसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) ने पलटवार किया। 

इसे भी पढ़ें: भगोड़ा नीरव मोदी गंभीर अवसाद से ग्रस्त, मुंबई की जेल की बैरक पर हुई चर्चा

मैल्कम ने काटजू के महात्मा गांधी को ब्रिटिश बताने, महिलाओं की पुरुषों पर निर्भरता जैसे बयानों के बारे में याद दिलाते हुए पूछा कि आप स्वघोषित गवाह हैं, जो कुछ भी बयान दे सकते हैं। इस पर काटजू ने जवाब दिया, आप अपने विचार रखने के हकदार हैं। गौरतलब है कि जस्टिस काटजू ने अपने ब्लॉग में महात्मा गांधी को ब्रिटिश और सुभाष चंद्र बोस को जापानी एजेंट बताया था। इसके अलावा अपने उन्होंने कहा था कि पहनावे और ज्यादातर कामों के लिए पुरुषों पर निर्भरता के कारण महिलाएं अपनी बात खुल के नहीं रख पातीं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़