Kejriwal ने मांगी PM Modi की डिग्री तो भड़के उपराज्यपाल Saxena, मुख्यमंत्री पर निशाना साधकर कही बड़ी बात

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार तंज कसा है। उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि डिग्री लेने पर किसी को अहम नहीं करना चाहिए। शिक्षा वो होती है जो व्यक्ति के आदर्शों को दर्शाती है।
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच एक बार फिर से जुबानी जंग शुरू हो गई है। दोनों कई बार एक दूसरे से भिड़ चुके है वहीं अब एक बार फिर से दोनों आपस में खींचतान करते नजर आ रहे है। इस बार दिल्ली के उपराज्यपाल ने विनय सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है।
हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री पर सवाल उठाए हैं जिसके बाद उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने भी अब उनपर हमला बोला है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना ही कहा कि कुछ लोग आईआईटी से डिग्री लेने के बाद भी अशिक्षित रह जाते है। उन्होंने कहा कि कोई डिग्री मिलने पर कोई अहम या गुमान नहीं होना चाहिए। डिग्री पढ़ाई की रसीद है जबकि शिक्षा व्यक्ति के आदर्श दर्शाती है।
उन्होंने विधान सभा में की गई बातों का जिक्र करते हुए कहा कि विधानसभा में हुई बातों को मैंने भी सुना है मगर अपनी डिग्री को लेकर किसी को इतना उतावला नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीते दिनों हमने ऐसा व्यवहार देखा है जिससे साबित हो गया है कि आईआईटी की डिग्री लेकर भी लोग अशिक्षित हो जाते है।
गौरतलब है कि दिल्ली उपराज्यपाल विनय सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोनों के बीच लगातार सरकार के कामकाज, बिजली सब्सिडी, टीचर्स को फिनलैंड भेजने, निगम महापौर का चुनाव समेत कई मसलों पर विवाद चरम पर है। वर्तमान में आया उपराज्यपाल का बयान भी दोनों नेताओं के बीज जारी तनातनी का ही नतीजा है।
अन्य न्यूज़












