लॉकडाउन का पालन करें दिल्लीवासी, केजरीवाल बोले- उल्लंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

Arvind Kejriwal

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि डीटीसी की 50 फीसदी बसें मंगलवार से चलेंगी ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन सभी के फायदे के लिए है और यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि वायरस का और प्रसार नहीं हो।

नयी दिल्ली। दिल्ली में घरों में रहने के निर्देश की कई लोगों द्वारा अनदेखी किये जाने और निषेधाज्ञा के बावजूद पहले दिन अंतरराज्यीय बस टर्मिनलों और अन्य स्थानों पर भारी भीड़ होने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चेतावनी दी कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शहर की सीमाओं पर यातायात रेंगती नजर आयी। पुलिस मुस्तैदी से जांच कर रही थी और लोगों को अपने-अपने घरों को लौटने की सलाह दे रही थी। डॉक्टर, अस्पताल जा रहे मरीज, मीडिया कर्मी और जरूरी सेवाओं में शामिल लोगों को ही जाने की इजाजत दी गयी। पुलिस ने माना कि शहर में आज निषेधाज्ञा के क्रियान्यवन में कमी रही और उसने सभी सीमा चौकियों को सील कर दिया। उसने कहा कि जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही कर्फ्यू पास दिया जाएगा लेकिन मीडियाकर्मियों को पास की जरूरत नहीं होगी, उनके लिए पहचान पात्र ही काफी होगा। रविवार को पुलिस ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर शहर में 31 मार्च तक के लिए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी थी। 

इसे भी पढ़ें: भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 508 हुए, अब तक 10 लोगों की मौत  

आनंद विहार अंतरराज्यीय बस अड्डे पर गोरखपुर के मजदूर सूरज कुमार ने कहा कि वह गांव लौटना चाहता है क्योंकि यहां कोरोना वायरस के चलते काम नहीं है। केजरीवाल ने घोषणा की कि डीटीसी की 50 फीसदी बसें मंगलवार से चलेंगी ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लॉकडाउन सभी के फायदे के लिए है और यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि वायरस का और प्रसार नहीं हो। उन्होंने इटली और अमेरिका का उदाहरण भी दिया जहां शुरू में कोरोना वायरस की संख्या सैकड़ों में थी लेकिन कुछ हफ्ते के अंदर काफी तेजी से बढ़ गई। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।

 इसे भी देखें : Delhi में भी Curfew के आसार, देश में Plane, Train, Metro, Bus सब बंद, अब तक 10 मरे

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़